अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
एस एस पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर में
अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जौनपुर । एस एस पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर में आज दिनांक 26.07.2025 को अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल निदेशक डॉ0 नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सर्वप्रथम बाबू जी और माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
स्कूल की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न विषय से सम्बधिंत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिले के मुख्य विद्यालय सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एस एस पब्लिक स्कूल बाबतपुर, सूर्यबली सिंह पब्लिक स्कूल, माँ दुर्गा जी विद्यालय, संत गुरुपद संभव राम पब्लिक स्कूल, डालिम्स सनबीम स्कूल, एस एस पब्लिक स्कूल, सिद्दीकपुर, जौनपुर, सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग लिया।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एस एस पब्लिक स्कूल जौनपुर के छात्र, द्वितीय पुरस्कार सेंट पैट्रिक स्कूल के छात्र और तृतीय पुरस्कार सूर्यबली सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्राप्त किया और सांत्वना पुरस्कार एस एस पब्लिक स्कूल बाबतपुर को दिया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ0 नम्रता सिंह ने आये सभी छात्रों एवं शिक्षको का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता हार जीत के लिए नही बल्कि अपने प्रतिभा क्षमता को निखारने के लिए होती हैं। उन्होने प्रतिभागी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने प्रतिभागी सभी छात्रों को शुभ आर्शीवाद देते हुए आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल के निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह के सहयोग के द्वारा यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त छात्रगण एवं शिक्षकगण मौजूद रहें।
No comments